दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

लुधियाना में डॉक्टरों ने किया खराब गुणवत्ता वाले मास्क दिए जाने का विरोध - सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन

By

Published : May 19, 2020, 5:01 PM IST

देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार पहुंच चुकी है. कोरोना से गंभीर रूप से प्रभावित राज्यों में पंजाब भी शामिल है, लेकिन कोरोना वायरस की लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले डॉक्टर्स, नर्सों और सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा में लगातार लापरवाही सामने आ रही है. ताजा मामला लुधियाना का है. यहां वायरस से सुरक्षा के लिए दिए जाने वाले मास्क की गुणवत्ता पर सवाल उठे हैं. इसके बाद काम बंद कर कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर्स और नर्सों का कहना है कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें प्रदान किए जा रहे मास्क की गुणवत्ता बहुत खराब है. निम्न गुणवत्ता की वजह से यह मास्क उन्हें संक्रमण से सुरक्षा नहीं प्रदान कर सकते हैं. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सरकार पर उनके जीवन के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है. वहीं घटिया क्वालिटी के मास्क दिए जाने के मामले में सिविल अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक का कहना है कि पहले जो मास्क सरकार द्वारा भेजे गए थे वह अच्छी गुणवत्ता के थे, लेकिन अब जो सामान आ रहा है, उसकी गुणवत्ता सही नहीं है. कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें अच्छी क्वालिटी के सुरक्षा उपकरण मुहैया कराया जाएं, जिससे वह संक्रमण के भय से मुक्त होकर काम कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details