पुडुचेरी की उपराज्यपाल ने बस में किया सफर, नियमित यात्रियों से की बातचीत - एंथोनियार चर्च बस स्टॉप से थावलाकुप्पम जंक्शन तक
पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने आम जनता की शिकायतें मिलने के बाद साधारण बस में यात्रा की. मंगलवार को वे नियमित यात्रियों के साथ एंथोनियार चर्च बस स्टॉप से थावलाकुप्पम जंक्शन तक एक सार्वजनिक बस में यात्रा की. इस दौरान उन्होंने यात्रियों से बातचीत भी की.
Last Updated : Mar 9, 2021, 10:34 PM IST