छात्रों ने बनाई कम लागत वाली बैटरी चालित साइकिल - low-cost-battery-powered-bicycle
जैसे-जैसे पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं, हर जगह इलेक्ट्रिक मोटर वाहनों की मांग बढ़ रही है. इससे प्रेरित होकर कर्नाटक के कारवार के दो छात्रों ने कम लागत वाली बैटरी चालित साइकिल तैयार की है, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया है. तनवी चिपकार और कुणाल दोनों ही कारवार में सेंट जोसेफ कॉलेज में पीयूसी में विज्ञान की पढ़ाई कर रहे हैं. इन दोनों ने अपनी साइकिलों को बैटरी चलित साइकिल में बदल दिया है. दोनों छात्रों ने लगभग एक महीने के प्रयास के बाद यह इको फ्रैंडली बैटरी संचालित साइकिल तैयार की है.