G20 summit : जी20 शिखर सम्मेलन में मेहमानों को उपहार में दिया जाएगा बुंदेलखंड के कलाकार का बनाया गया कमल
Published : Sep 9, 2023, 10:07 AM IST
|Updated : Sep 12, 2023, 2:47 PM IST
महोबा : नई दिल्ली में चल रहे जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी विदेशी राष्ट्राध्यक्षों को निशानी के तौर पर पीतल का कमल दिया जाएगा. इन्हें उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के कुलपहाड़ के शिल्पकार मनमोहन सोनी ने तैयार किया है. मनमोहन सोनी एक नामी शिल्पकार हैं. उन्होंने शिखर सम्मेलन के लिए खास तौर से पीतल की बनी कमल की 50 मूर्तियां तैयार की हैं. मूर्तियों की ऊंचाई पाच इंच है और इनमें 16 पंखुड़ियां हैं. मनमोहन सोनी का बनाया ऐसा ही फूल 2016 में महोबा में आयोजित परिवर्तन रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्मृति चिन्ह के रूप में दिया गया था.
जी-20 के मेहमानों को महोबा का बनाया हुआ कमल उपहार के रुप में देने से महोबा जिले के लोग खुश हैं. उन्हें लगता है कि ये न सिर्फ महोबा का, बल्कि पूरे बुंदेलखंड का सम्मान है. आपको बता दें कि मनमोहन सोनी अपने हुनर के लिए कई पुरस्कार जीत चुके हैं और देश के लगभग सभी प्रमुख शहरों में अपनी कलाकृतियों का प्रदर्शन कर चुके हैं.
(पीटीआई-भाषा)