कोरोना संकट के दौरान कितना मुश्किल होता है काम करना, लेडी एसएचओ ने साझा की राय - ईटीवी भारत आरती शर्मा
दिल्ली में 180 से ज्यादा थाने हैं, जहां लॉकडाउन के बाद से लगातार पुलिस दिन-रात मेहनत कर रही है. लेकिन उत्तर-पश्चिम जिला का अशोक विहार थाना इन सबमें बेहद खास है. इसके खास होने की वजह है यहां की महिला एसएचओ आरती शर्मा. अभी के समय में यह दिल्ली का एकमात्र ऐसा थाना है जिसे महिला एसएचओ संभाल रही हैं. वह कोरोना की इस जंग में दिन-रात कड़ी मेहनत कर रही हैं ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.