लोक सभा से मंत्री प्रतिमा रहीं गैरहाजिर, भड़के स्पीकर ओम बिरला, कहा- आसन इंतजार नहीं करेगा - प्रतिमा भौमिक सदन से गैरमौजूद ओम बिरला गुस्सा
संसद के शीतकालीन सत्र में हंगामे का दौर जारी है. लोक सभा में दूसरे दिन की कार्यवाही के दौरान स्पीकर ओम बिरला को उस समय क्रोधित देखा गया, जब केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक सदन से गैरमौजूद रहीं. बिरला ने संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से कहा कि या तो मंत्री खुद सदन में मौजूद रहें, या संसदीय कार्यमंत्री सदन के पटल पर रखे जाने वाले दस्तावेज प्रस्तुत करें. बिरला ने मेघवाल से कहा कि मंत्री जी को समझा दें, आसन किसी का इंतजार नहीं करेगा. उन्होंने सांसदों के शोरशराबे और वेल में तख्तियों के साथ घुसकर नारेबाजी पर भी नाखुशी जाहिर की. त्रिपुरा से निर्वाचित सांसद प्रतिमा भौमिक केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री हैं.