कर्नाटक: लॉकडाउन के दौरान स्थानियों ने किया झील का निर्माण - Use lockdown time
कर्नाटक के धारवाड़ के स्थानीय लोग कई सालों से यहां राज्य सरकार से झील बनाने के लिए आग्रह कर रहे थे. लेकिन जिला अधिकारियों ने इसका निर्माण करने से इनकार कर दिया. तब देशव्यापी लॉकडाउन के समय का प्रयोग कर यहां के स्थानियों ने पैसे एकत्रित कर एक झील का निर्माण कर दिया. लोगों ने सरकार की 1.5 एकड़ भूमि के क्षेत्र में इसका निर्माण किया है. वहीं बारिश होने से इस झील में पानी भी भर गया है.