दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

केरल : दो दोस्तों ने बनाई बाइक के इंजन से चलने वाली मिनी क्रेन - मिनी क्रेन

By

Published : Oct 3, 2020, 3:03 PM IST

कोट्टायम (केरल) : कोविड महामारी के कारण लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है, लेकिन इस लॉकडाउन में कई लोगों को अपनी छिपी हुई प्रतिभा को जनाने का अवसर भी मिला. ऐसा ही एक हुनर केरल के कोट्टायम जिले से सामने आया. जहां एरातुपेट्टा के थिदानडु के रहने वाले दो दोस्त एक ऐसी मिनी क्रेन लेकर आए हैं, जिसे आसानी से मोटर बाइक के इंजन द्वारा चलाया जा सकता है. मिनी क्रेन के निर्माणक डेनिस पेशे से एक ड्राइवर हैं और प्रमोद एक दिहाड़ी मजदूर. इन दोनों द्वारा बनाए गए मिनी क्रेन से 70 फीट गहराई से 250 किलोग्राम तक का भार उठाया जा सकता है. इस मिनी क्रेन को बनाने में उन्हें लगभग 60,000 रुपये का खर्च आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details