औषधीय गुणों से भरपूर है सौंफ का शरबत, जानें रेसिपी
सौंफ खाना पचाने और शरीर को ठंडक प्रदान करने के लिए उपयुक्त माना जाता है. ऐसे में अगर इसका शरबत बना लिया जाए, तो क्या कहना. पाचन क्रिया को मजबूत करने में भी सौंफ का यह शर्बत काफी फायदेमंद होता है. सौंफ का यह औषधीय फायदा आपको शरीर में सूजन से भी राहत दिलाता है. सौंफ का शर्बत आपको चिलचिलाती गर्मी से राहत दिलाने में काफी मदद करता है. तो सीखें सौंफ का शर्बत बनाने की यह आसान विधि...
Last Updated : Aug 1, 2020, 11:01 AM IST