लॉकडाउन रेसिपि: घर पर बनाएं टेस्टी और हेल्दी हरा भरा कबाब -
मुगलई कुजिन कि इस डिश का नाम सुनते ही मुँह मे पानी के साथ दिमाग में चिकन या मटन का खयाल भी आता है। कबाब का अनोखा स्वाद लफ़्ज़ों मे वयान करना मुश्किल है। पर वेज खाने वाले अक्सर इस स्वाद का लुत्फ नहीं उठा पाते, 'लॉकडाउन रेसिपि' के इस सीरीज में आपके लिए हैं हरा भरा कबाब। इसे पालक, आलू और मटर से बनाया जाता है। ढेर सारे खुशबूदार मसाले इसको और लजीज़ बनाते हैं। तो देर किस बात की, घर पर बनाएं हेल्दी और स्वादिष्ट हरा भरा कबाब। धनिए, पुदीने की चटनी के साथ कीजिए सर्व।
Last Updated : May 12, 2020, 9:16 PM IST