दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

महिला के साथ अमानवीय व्यवहार, पिटाई के बाद काटा बाल - महिला के साथ अमानवीय व्यवहार

By

Published : Jul 24, 2020, 11:59 AM IST

पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के कोलाघाट गांव में ग्रामीणों द्वारा एक महिला के साथ अमानवीय व्यवहार करने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने महिला पर अपने पति की हत्या करने का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई की और फिर उसके बाल काट दिए. दरअसल, महिला के पति सुब्रता दास का शव बुधवार की रात उनके घर में फंदे पर लटका मिला था. महिला के मुताबिक, जब उन्होंने सुब्रत के शव को फंदे पर लटका देखा तो उन्होंने स्थानीय लोगों से मदद मांगी, लेकिन किसी ने मदद नहीं की. इसलिए उन्होंने पुलिस का बुलाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला ने अपने पति ही हत्या करने के बाद उसे फंदे पर लटका दिया. उनका कहना है कि महिला ने मदद के लिए नहीं बुलाया. इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने महिला पर हमला कर दिया. पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को काबू में किया. इस मामले में 7 लोगों की हिरासत में लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details