मिलिए इस परिवार से जो अपने घर में पाल रखी है जगंली मधुमक्खियां - मधुमक्खियों का संसार
मधुमक्खियों (Bee) को देखते ही डर से शरीर में अजीब सी कंपन होने लगती है. मधुमक्खियों के काटने से असहनीय दर्द के साथ-साथ सूजन भी आ जाती है. कई बार तो मधुमक्खियों के काटने से इंसान की मौत तक हो जाती है. लेकिन ओडिशा स्थित कोरापुट में आदिवासी जीवन में पर्यावरणविद् और शोधकर्ता के रूप में जाने जाने वाले मिहिर जेना ने अपने घर में मधुमक्खियां पाल रखी है. इतना ही नहीं उनका पूरा परिवार बिना किसी झिझक या डर के जंगली मधुमक्खियों के साथ रहता है. उनका यह भी मानना है कि घर में शहद और मधुमक्खियां रखने से परिवार में समृद्धि आती है.