एमपी के पन्ना टाइगर रिजर्व में पेड़ पर चढ़कर तेंदुए ने बंदर को बनाया निवाला, शिकार का लाइव वीडियो वायरल - पन्ना लेटेस्ट न्यूज
पन्ना। अकसर हमने बंदरों को बाघ और तेंदुओं को परेशान करते देखा है. लेकिन बंदर उनकी पकड़ में न के बराबर ही आते हैं. मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna tiger reserve) में एक तेंदुए ने पेड़ पर चढ़कर बंदर का शिकार कर लिया. तेंदुआ द्वारा बंदर के शिकार का एक रोमांचित करने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि तेंदुआ धीरे-धीरे पेड़ पर चढ़ता है और पलक झपकते ही बंदर को दबोच लेता है. यह वीडियो टाइगर रिजर्व के सीनियर गाइड पुनीत शर्मा ने लाइव शूट किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. देखिए वीडियो (Leopard hunted monkey in Panna tiger reserve) (Monkey hunting video goes viral)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST