बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 60 जिंदा स्टार कछुए जब्त, वन विभाग को सौंपा - जिंदा कछुओं को बचाया
बेंगलुरु हवाई अड्डे के अधिकारियों की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (Air Intelligence Unit) ने 60 जिंदा स्टार कछुओं (live star tortoises) को जब्त किया. एयरपोर्ट से जब्त किए गए इन कछुओं को सोमवार के दिन यानी 29 अगस्त को अवैध रूप से निर्यात किया जा रहा था. कछुओं को उनके प्राकृतिक आवास में पुनर्वास के लिए कर्नाटक राज्य वन विभाग को सौंप दिया गया था. आपको बता दें कि दुर्लभ प्रजाति के कछुए की दुनियाभर में काफी ज्यादा डिमांड रहती है. विदेशों में यह कुछए बहुत ऊंची कीमत पर बेचे जाते हैं, ऐसे में इनकी तस्करी एक बड़ी समस्या बन चुकी है. अक्सर एयरपोर्ट पर जानवरों की तस्करी से जुड़ी ऐसी खबरें सामने आती ही रहती है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST