रामगंगा नदी की उफनती धाराओं के बीच ऑन ड्यूटी लाइन मैन ईश्वर कोश्यारी, देखें वीडियो - line man Ishwar Koshiyari in the rising stream of Ramganga river
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद के मुनस्यारी तहसील में इन दिनों बारिश ने आफत मचाई है. बारिश के कारण क्षेत्र में आपदा जैसे हालात पैदा हो गये हैं. इस बीच भी कई ऐसे लोग हैं जो अपनी जान पर खेल कर निरंतर अपना काम कर रहे हैं. विद्युत विभाग में काम में काम करने वाले ईश्वर कोश्यारी इन्हीं में से एक हैं. ईश्वर कोश्यारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे रामगंगा नदी के उफान में जान पर खेलकर विधुत आपूर्ती को सुचारू करने में लगे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में विद्युत विभाग में संविदा पर कार्यरत लाइन मैन ईश्वर कोश्यारी रामगंगा नदी की उफनती धाराओं के बीच एक रस्सी के सहारे पोल पर चढ़कर विधुत आपूर्ती को सुचारू कर रहा है.