दिल्ली

delhi

पिंजरे में फंसा तेंदुआ

ETV Bharat / videos

Watch : कर्नाटक में महिला किसान को मारने वाला तेंदुआ पकड़ा गया - महिला किसान पर हमला

By

Published : Aug 19, 2023, 6:40 PM IST

कुछ दिन पहले कर्नाटक के शिवमोगा जिले के बिक्कोनहल्ली गांव में तेंदुए ने एक महिला किसान को मार डाला था. हमलावर तेंदुआ वन विभाग की ओर से लगाए गए पिंजरे में फंस गया है. डीएफओ शिवशंकर ने बताया कि तेंदुआ शुक्रवार की रात फंस गया था. उसे शिवमोगा के तवरेकोप्पा में बाघ और शेर अभयारण्य में ले जाया गया है. वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि तेंदुए को बेंगलुरु के बन्नेरघट्टा बायोलॉजिकल पार्क में शिफ्ट किया जाएगा. 8 अगस्त को तेंदुए ने किसान महिला यशोदाम्मा को मार डाला था और उसके शरीर का एक हिस्सा खा गया था. इसके बाद से इस इलाके के लोगों में डर था. लोग खेत-खलिहानों में जाने से डरते थे. शुक्रवार की दोपहर वही तेंदुआ बन्नीकेरे गांव के खेत के पास देखा गया. डीएफओ शिवशंकर ने बताया कि तेंदुआ पकड़ने के लिए मैसूरु से तेंदुआ टास्क फोर्स की टीम को भी बुलाया गया था. तेंदुए को ट्रैक करने के लिए कुल 7 कैमरे लगाए गए थे. इसके अलावा 10 से अधिक पिंजरे लगाए गए थे. महिला को मारने वाला तेंदुआ अब पिंजरे में बंद हो चुका है.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details