हैदराबाद के कटेदान में दिखा तेंदुआ - हैदराबाद के कटेदान
तेलंगाना में हैदराबाद के कटेदान क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक तेंदुआ घुस आया. क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की फुटेज में दिखा कि तेंदुआ इलाके के एक निजी फार्म में घुस आया. इस दौरान तेंदुए ने स्थानीय लोगों पर भी हमला कर दिया. अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल तेंदुआ चिलकुर वन क्षेत्र में चला गया.