तार में फंसा हुआ मिला गुलदार, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू - गुलदार तार में फंसा
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बदरीनाथ हाईवे से सटे नरकोटा गांव में एक गुलदार तार में फंसा हुआ मिला. इसके बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बन गया. गुलदार को देखने के लिए ग्रामीणों का तांता लग गया, जिसके बाद वन विभाग की टीम को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार का सकुशल रेस्क्यू कर उसे पिंजरे में बंद किया. वन विभाग की ओर से फंदा लगाने वाले अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.