दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

बंगाल में कार से घायल हुआ तेंदुआ, एक शख्स पर किया जानलेवा हमला - West Bengal alipurduar news

🎬 Watch Now: Feature Video

By

Published : Aug 19, 2019, 9:03 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 2:00 PM IST

पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में तेज रफ्तार क्रॉसिंग पर एक छोटी गाड़ी की टक्कर से एक तेंदुआ घायल हो गया है. इसके बाद हाइवे के किनारे तेंदुए को देख उत्सुक्तावश उसकी फोटो ले रहे एक व्यक्ति पर चीते ने जानलेवा हमला कर दिया. जिसके बाद दलगांव के चाय बागान के कर्मचारियों ने हल्ला करने के साथ ही ईटों और पत्थरों से चीते पर वार किया. इसके बाद शख्स चीते के चंगुल से छूट गया. बता दें कि घायल तेंदुए को इलाज के लिए खोराबारी पुनर्वास में ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस संबंध में DFO (Divisional Forest Officer) कुमार बिमल ने कहा कि हम तेंदुए को मारने वाली कार की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं.
Last Updated : Sep 27, 2019, 2:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details