होटल में घुसकर चंद सेकेंड में कुत्ते को उठा ले गया गुलदार, देखिये VIDEO - Leopard hunt pet dog in hotel
उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल में इन दिनों गुलदार की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला एनएच 58 के किनारे एक होटल का है. यहां देर रात एक गुलदार होटल में जा घुसा. जिसके बाद गुलदार होटल स्वामी के पालतू कुत्ते को मुंह में दबाकर वहां से चलता बना. जब गुलदार ने कुत्ते को पकड़ा तो दोनों के बीच कुछ देर तक आपसी संघर्ष हुआ, लेकिन जल्दी ही गुलदार के सामने कुत्ता ढ़ेर हो गया. ये पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. घटना के बाद आस पास के लोग अब गुलदार को पकड़ने की मांग कर रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST