तेंदुए ने झोपड़ी में दिया चार शावकों को जन्म, एक-एक कर पहुंचाया जंगल - Leopard Gave Birth Inside Hut
महाराष्ट्र के नासिक के इगतपुरी में एक मादा तेंदुआ ने झोपड़ी में चार शावकों को जन्म दिया. जन्म देने के बाद शावकों की सुरक्षा को देखते हुए वह चारों बच्चों को एक-एक करके जंगल में शिफ्ट करने लगी. उसने बच्चों को मुंह से उठाया और जंगल में ले जाकर रख दिया. एक वन अधिकारी ने बताया कि मादा तेंदुआ गांव में जन्म देने के लिए आई थी. मां और चारों शावक स्वस्थ हैं. इस पूरे वाक्ये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो...