कुत्ते का पीछा करते हुए तेंदुआ कुएं में गिरा, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
महाराष्ट्र के अमरावती में एक तेंदुए को कुत्ते का पीछा करना महंगा पड़ गया. तेंदुआ (leopard) कुत्ते के पीछे भागता हुआ एक कुएं में गिर गया. ये घटना शनिवार सुबह करीब छह बजे कोंडेश्वर (Kondeshwar) इलाके में राम मेघे इंजीनियरिंग कॉलेज (Ram Meghe Engineering College) के पास मनोहर तायदे के खेत में हुई. घटना की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला. वडाली वन परिक्षेत्र अधिकारी कैलास भुंबर ने बताया कि कुएं से सुरक्षित निकाले गए तेंदुए की जांच की जाएगी. कैलाश भुंबर ने कहा कि स्वास्थ्य जांच के बाद तेंदुए को जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा.