बंगले में घुसे तेंदुए से भिड़ा कुत्ता, भागने पर किया मजबूर - LEOPARD ATTACKS DOG
कोरोना लॉकडाउन के कारण हर जगह शांति का महौल व्याप्त है. इस वजह से जंगली जानवर सड़कों पर घूमने लगे हैं. कुछ दिनों से देश के अलग-अलग भागों से ऐसी तस्वीरें आ रही है. ऐसा ही एक वीडियो अब हिमाचल प्रदेश के ऊना से आया है. यहां बंगले में घुसकर तेंदुआ पालतू कुत्ते का शिकार करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन कुत्ता भी हार नहीं मानता. यह घटना नौ अप्रैल की है. यहां एक सोसायटी के बंगले में रात के समय तेंदुआ घुस आया. बंगले का गेट बंद था. माना जा रहा है कि वह गेट के ऊपर से कूदकर आया जिस तरह वह भागता भी दिखा. परिसर में पालतू कुत्ते को उसने शिकार बनाने की कोशिश की, लेकिन कुत्ते ने भी हार नहीं मानी. दोनों कुछ देर तक भिड़ते दिखे. इस दौरान कुत्ता भी कमजोर नहीं पड़ा. कामयाबी न मिलते देख तेंदुए को लंबी छलांग लगाकर बंगले के बाहर जाना पड़ा.