रात के अंधेरे में घर में घुसा तेंदुआ, जानिए फिर क्या हुआ - तेंदुए के डर
हिमाचल प्रदेश में जगंलों को छोड़कर तेंदुए अब बेखौफ रिहायशी इलाकों में घूमने लगे हैं. उपमंडल करसोग की ग्राम पंचायत थली में मंगलवार देर रात एक तेंदुआ किसी के घर के आंगन में घूमता हुआ नजर आया. जिसे लोगों ने कमरे के अंदर से ही कैमरे में कैद कर लिया. जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इससे क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है. अब लोग तेंदुए के डर से शाम के समय घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं. महिलाएं और बच्चे तो अंधेरा होने से पहले ही घरों में चले जाते हैं. यही नहीं रात के समय लोगों का रास्ते से होकर चलना भी मुश्किल हो गया गया. पिछले दिनों चौरीधार के बगाश में भी देर रात एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में एक घर के स्टोर में घुस गया था.