तेलंगाना में लैब में घुसा तेंदुआ, मुश्किल से पकड़ में आया - Nehru Zoo Park
तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में एक तेंदुआ एक लैब में घुस गया. घटना जिन्नाराम मंडल के गड्डापोथरम की है. यहां शनिवार सुबह करीब चार बजे हेटेरो लैब्स में तेंदुआ घुस गया. तेंदुआ देख लैब के कर्मचारी बाहर आ गए और कमरे में ताला लगा दिया. बाद में इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी गई. तेंदुए को पकड़ने के लिए नेहरू जू पार्क की विशेष टीम भी वहां पहुंची. करीब 11 घंटे के बाद तेंदुए को पकड़ने के लिए बेहोशी का इंजेक्शन दिया गया. फिर एक पिंजरे में बंद कर दिया गया. अधिकारी तेंदुए को चिड़ियाघर ले गए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST