देखें कैसे तेंदुए ने कुत्ते पर किया हमले का प्रयास - हमला करने का प्रयास
हरियाणा के फरीदाबाद अनंगपुर गांव में बीती रात एक तेंदुआ कुत्ते का शिकार करने की कोशिश करते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ है. कुत्ता एक ऊंची दीवार पर खड़ा था और तेंदुआ उसके शिकार की फिराक में झाड़ी के पीछे छुपा था.जैसे ही कुत्ते को आभास हुआ कि झाड़ियों में कुछ है वो भौंकने लगा, लेकिन जैसे ही उसे पता चला कि झाड़ियों के पीछे तेंदुआ उसके शिकार की फिराक में बैठा है तो कुत्ता तुरंत दीवार से कूदकर भाग खड़ा हुआ. इस पर तेंदुए ने उसका पीछा किया. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हुई है.