पानी की तलाश में रणथंभौर के जंगलों से बाहर आया तेंदुआ, देखिए वीडियो - पानी की तलाश में रणथंभौर के जंगलों से बाहर आया तेंदुआ
राजस्थान के सवाई माधोपुर में इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी के चलते इंसान ही नहीं रणथंभौर के वन्यजीव भी परेशान हैं. ऐसा ही एक नजारा गुरुवार को सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के नजदीक टोंक चिरगांव हाईवे स्थित भोमिया जी की टेक पर देखने को मिला. जहां पानी की तलाश में एक तेंदुआ (leopard) रणथंभौर के जंगलों से निकलकर सड़क पर आ गया. लेपर्ड ने सड़क किनारे लगे हैंडपम्प पर आकर अपनी प्यास बुझाई और वापस जंगल की ओर लौट गया. इस दौरान सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने लेपर्ड को हैंडपम्प पर पानी पीते देखा और अपने मोबाइल में यह नजारा कैद कर लिया. लेपर्ड का हैंडपम्प पर पानी पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST