Leopard Attack : सड़क पर तेंदुए ने किया साइकिल सवार पर हमला,देखें वीडियो - Haldibari animal corridor of Kaziranga National Park assam
असम के काजीरंगा नेशनल पार्क के पास तेंदुए के हमले में एक व्यक्ति बाल-बाल बचा. ये घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. हल्दीबाड़ी पशु गलियारे के किनारे एक विशाल तेंदुए ने साइकिल सवार पर हमला किया. गनीमत रही कि उसकी जान बच गई. दरअसल असम के कई इलाकों में बाढ़ आई है. ऐसे में काजीरंगा से करबियांगलोंग तक लोगों की आवाजाही बढ़ गई है. साइकिल सवार से लेकर दोपहिया और चौपहिया वाहन भी इधर से निकल रहे हैं. ये जंगली इलाका है, ऐसे में अक्सर जानवर सड़क पर आ जाते हैं. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के डीएफओ रमेश कुमार गोगोई ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे अपनी सुरक्षा के लिए क्षेत्र में वाहन न रोकें. उन्होंने सभी से सावधानी बरतने की अपील की है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST