आइसलैंड: ज्वालामुखी का हैरान कर देने वाला वीडियो - volcano viral video
यूरोपीय देश आइसलैंड के फाग्रादाउसफियाक पहाड़ (Fagradalsfjall ) इस साल मार्च में एक ज्वालामुखी फटा था. यहां के दृश्य को देखकर ऐसा लग रहा था मानो आग की नदी बह रही हो. इसकी खौफनाक वीडियो और तस्वीरें खूब वायरल हुई थी. एक बार फिर ज्वालामुखी का वीडियो वायरल हुआ है. यह बहुत ही डरावना लगता है. आइसलैंडिक मौसम विज्ञान कार्यालय के अनुसार ज्वालामुखी से निकलने वाली जहरीली गैसों से पास के गांव की हवा प्रदूषित होने और राजधानी रेकजाविक में फैलने का खतरा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST