दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

राहुल गांधी को भाजपा नेता ने बताया गड्डी में फटा हुआ नोट, कहा- ये पीएम बनने का सपना देख रहे - ETV bharat News

By

Published : Oct 23, 2021, 8:12 PM IST

मध्य प्रदेश के खंडवा लोकसभा उपचुनाव (Khandwa Lok Sabha By-Election) का प्रचार चरम पर पहुंच गया है, नेता भी अपने भाषणों में मर्यादा लांघ रहे हैं. बुरहानपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए दिवंगत सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन भी अपनी मर्यादा लांघते नजर आए. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कहा कि 'कांग्रेसी उनके लिए वोट मांग रहे हैं जो गड्डी में फटा हुआ नोट है, इनसे दूध में बैठी हुई मक्खी नहीं उड़ती ये प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे है'. हर्षवर्धन ने आगे कहा कि कश्मीर में यदि बम फूट जाए तो दिल्ली में राहुल गांधी अपने कमरे में छुपकर बैठ जाएंगे और कांग्रेसी इनके लिए वोट मांग रहे है'. जब हर्षवर्धन ये बयान दे रहे थे तब बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय और पंकजा मुंडे भी मंच पर मौजूद थीं. हर्षवर्धन की इस टिप्पणी पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सूर्य राहुल गांधी को हर्षवर्धन जैसा दीया क्या उजाला दिखाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details