पहाड़ को देखा है ऐसे टूटते हुए... - Rudraprayag Landslide in Nagkota on Darinath Highway
बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा के समीप भारी बारिश से पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है. हाईवे पर लगातार भूस्खलन से यातायात प्रभावित हुआ है. वहीं सरकारी मशीनरी रोड को बहाल करने में जुटी हुई है. हाईवे बंद होने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. नरकोटा के लैंडस्लाइड का वीडियो सामने आया है. वीडियो में पहाड़ से मलबा गिरता हुआ दिखाई दे रहा है. गौर हो कि प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश से प्रदेश में पहाड़ियां दरक रही हैं. वहीं पहाड़ी दरकने का ताजा वीडियो रुद्रप्रयाग के नरकोटा से सामने आया है. बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा के समीप पहाड़ी से पहले कुछ पत्थर गिरने शुरू होते हैं. धीरे-धीरे पूरी पहाड़ी से ये सिलसिला बढ़ जाता है.