भारत-चीन सीमा पर भूस्खलन का ये वीडियो डराने वाला है - भारत-चीन सीमा के पास दरकी पहाड़ी
उत्तराखंड के जोशीमठ ब्लॉक में भारत-चीन सीमा पर स्थित सीमांत गांव जूग्जू के ऊपर ड्यूणी पहाड़ी पर मंगलवार को भूस्खलन हुआ. पहाड़ी के बड़े-बडे़ बोल्डर टूट कर नीचे गिरे. इसके बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग जान बचाने के लिए अपने घरों को छोड़कर भाग गए. लैंडस्लाइड के बाद भी पहाड़ी से लगातार छोटे-छोटे पत्थर गिर रहे हैं. चमोली में स्थिति नीती घाटी में लगातार भूस्खलन हो रहा है. भूस्खलन की वजह से कई गांव खतरे की जद में आ गए है. मंगलवार को जिस ड्यूणी पहाड़ी से भूस्खलन हुआ, उसके ठीक नीचे जुग्जू गांव है. इस गांव में 16 परिवार रहते है, जिनका मंगलवार को मौत से सामना हुआ.