तिरुमाला कनुमा मार्ग पर लैंडस्लाइड, बाल-बाल बचे श्रद्धालु - tirumala kanuma road closed
आंध्र प्रदेश में भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने के बाद तिरुमाला कनुमा मार्ग पर लैंडस्लाइड हुआ. इस लैंडस्लाइड के दौरान विशाल शिलाखंड पहाड़ की चोटी से सड़क पर गिरा, जिससे तीन जगहों पर सड़क क्षतिग्रस्त हो गया है. मंगलवार की रात को यह हादसा हुआ. गनिमत है कि उस वक्त तिरुपति तिरुमाला देवस्थानम दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं की गाड़ियों की आवाजाही नहीं हो रही थी. बुधवार की सुबह तक सड़क पर से मलबा नहीं हटाए जाने के कारण श्रद्धालुओं की गाड़ियां आगे नहीं बढ़ सकी थीं. लैंडस्लाइड के बाद स्थानीय प्रशासन ने कनुमा रोड को बंद कर दिया है. सड़क से मलबा हटाने और मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है.