महिला पुलिसकर्मी पर चढ़ाई बाइक, जान से मारने की कोशिश, देखें वीडियो - attempt to kill lady constable
महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक महिला ट्रैफिक कांस्टेबल को जान से मारने की कोशिश की घटना सामने आई है. एक दंपती पर महिला कांस्टेबल को जान से मारने का आरोप लगा है. आरोपी वकील और उसकी पत्नी हैं, जिनका नाम बृजेश कुमार भलौरिया और डॉली कुमारी सिंह हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. नालासोपारा थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विलास सुपे ने बताया कि कांस्टेबल प्रज्ञा शिराम दलवी ने ट्रैफिक नियमों के कथित उल्लंघन के आरोप में वकील बृजेश कुमार की मोटरसाइकिल जब्त की थी. मोटरसाइकिल जब्त वाहनों के गोदाम में रखी गई थी. बृजेश और उनकी पत्नी डॉली कुमारी गोदाम आए और मोटरसाइकिल अपने साथ जबरन ले जाने की कोशिश करने लगे. जब कांस्टेबल दलवी ने आरोपियों को गोदाम के प्रवेश द्वार पर रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने दलवी को जमीन पर गिरा दिया और मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां से भागने की कोशिश की. पुलिसकर्मी के हाथों-पैरों में चोटें आईं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद एक शख्स ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बृजेश अपनी गाड़ी जबरन निकालने की कोशिश करते हुए महिला कांस्टेबल को चोट पहुंचाते हैं. गाड़ी लेकर फरार होने के दौरान आरोपी ने दलवी को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST