दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

महिला एसआई का सराहनीय कार्य, अज्ञात व्यक्ति के शव को कंधे पर ढोया - lady si carries dead body

By

Published : Feb 1, 2021, 7:26 PM IST

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में एक महिला पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने सराहनीय कार्य किया है., जिसकी जिनती प्रशंसा की जाए, कम है. जिले के कासीबुग्गा पुलिस थाने की एसआई श्रीशा ने एक अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति के शव को न सिर्फ कंधे पर ढोया, बल्कि शव के अंतिम संस्कार के लिए उसे एक चैरिटेबल ट्रस्ट को सौंपा. दरअसल, कासीबुग्गा क्षेत्र में एक खेत में एक अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला था. स्थानीय लोगों ने शव को चैरिटेबल ट्रस्ट के पास पहुंचाने से इनकार कर दिया. इसके बाद एसआई श्रीशा ने एक व्यक्ति की मदद से खुद शव को कंधे पर उठाया और उसे लाकर लालिता चैरिटेबल ट्रस्ट को सौंपा. वरिष्ठ अधिकारियों ने इस कार्य के लिए श्रीशा की सराहना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details