जज्बे को सलाम : देश सेवा के साथ मां का फर्ज भी निभा रही पुलिसकर्मी - female policeman chitra lekha
कोरोना महामारी से लड़ाई में कुछेक अपवादों को छोड़ दें तो समाज का हर तबका यथासंभव अपना अंशदान कर रहा है. इस संघर्ष में स्वास्थ्यकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों की तो जितनी भी तारीफ की जाए, वह कम होगी क्योंकि वे दोनों ही अपनी जान की परवाह किए बिना सेवारत हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से सामने आया है, जहां एक महिला कॉन्स्टेबल अपने सालभर के बच्चे को लेकर 12 घंटे ड्यूटी कर रही है. सच कहें तो चित्रलेखा पुलिसकर्मी के रूप में देश की सेवा संग बच्चे को साथ में लेकर मां होने का फर्ज भी निभा रही हैं.