कोरोना महामारी : घर-घर जाकर मरीजों का इलाज कर रही तमिलनाडु की यह डॉक्टर - tamil nadu doctors reaches out to patients at home
देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इससे निबटने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. देशभर के अस्पतालों में कोरोना रोगियों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. इसके मद्देनजर तमिलनाडु के नागापट्टिनम जिले के कीझीवेल्लुर सरकारी अस्पताल की डॉक्टर प्रियदर्शनी घर-घर जाकर मरीजों का इलाज कर रही हैं. प्रियदर्शनी के इस कदम से गरीब तबके के 50 से अधिक बुजुर्गों को उचित चिकित्सकीय जांच में मदद मिली है. खास बात यह है कि डॉक्टर प्रियदर्शनी के साथ उनका पूरा मेडिकल स्टॉफ जाता है.