घर संभालने के साथ ही खेती में भी पेश की मिसाल
एक महिला घरों के काम के साथ खेती का काम भी संभाल रही है. कर्नाटक के लिंगसुगुरू तालुक के गुंदासागर गांव की लक्ष्मवा खेती कर अपना जीवन यापन कर रही है. वह अपने खेतों में कटाई, बुवाई जैसे सभी कठिन कृषि कामों को संभालती हैं. वह मां के साथ पिता का भी फर्जी निभा रही है. उसके पति ने उसे घर से निकाल दिया था. वह अपने जीवन में खेती कर काफी खुश हैं.