मठ में पानी की कमी, गैरेज में नहा रहा हाथी - मठ में पानी की कमी
तुमकुर शहर के करिबासवेश्वर मठ में रहने वाली लक्ष्मी नाम की हाथी को मठ में नहाने के लिए पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए मठ के लोग हाथी को इसे पास के गैरेज में ले जाते हैं. 20 साल के हाथी की देखभाल मठ में पिछले कई सालों से चल रही है. वर्तमान में मठ में पानी की कमी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST