ओडिशा से पैदल चलकर झारखंड पहुंचने को निकल पड़े यह आदिवासी मजदूर - ओडिशा झारखंड़ मजदूर
देश में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन जारी है. लेकिन इन हालातों ने देश के मजदूर वर्ग के लिए सबसे खौफनाक हालात पैदा कर दिए हैं. मजदूर काम न होने की वजह से अपने गांव और घर लौटने को मजबूर हैं. दिल्ली, महाराष्ट्र से जारी यह सिलसिला अब ओडिशा तक पहुंच चुका है. यहां के करीब 28 मजदूर पैदल ही झारखंड़ के धनबाद में बसे अपने गांव तक पहुंचने के लिए चल पड़े हैं. यह आदीवासी मजदूर काम न होने की वजह से खाने और जीने को हाल से बेहाल हो चुके हैं. देखें वीडियो...