लॉकडाउन : घर लौटने के बजाय इन मजदूरों ने केरल में ही रुकने का किया फैसला
कोरोना लॉकडाउन के बीच देश के अलग-अलग शहरों से प्रवासी मजदूरों का वापस अपने-अपने शहर लौटने का सिलसिला लगातार जारी है. केरल से भी कईं मजदूरों को अपने-अपने राज्य वापस भेजा जा रहा है. लेकिन प्रवासी मजदूरों का कहना है कि वह केरल में ही वापस रहना पसंद करते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि केरल उनकी जरूरतों का ज्यादा अच्छे से ख्याल रखता है. वहीं असम के मूल निवासी कंचन चंद्र दास का कहना है कि केरल में उन्हें काम मिलेगा, लेकिन यदि वह अपने राज्य वापस जाते हैं तो उन्हें नियमित रूप से काम मिलना मुश्किल हो जाएगा. वहीं दूसरे राज्यों से आए इन प्रवासी मजदूर ने केरल में मिलने वाले प्यार और देखभाल के लिए अपना आभार व्यक्त किया है.