Viral Video : केएसआरटीसी के कंडक्टर ने यात्री के सीने पर लात मारकर बस से उतारा
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बुधवार को केएसआरटीसी बस संचालक ने पुत्तूर तालुक के ईश्वरमंगला में एक यात्री की छाती पर लात मारकर उसे बस से गिरा दिया. यात्री के साथ बदसलूकी करने वाले शख्स की पहचान बस नंबर KA21F0002 के कंडक्टर सुब्बाराज राय के रूप में हुई है. वीडियो में जाहिर तौर पर यह यात्री नशे में लग रहा है. बस में चढ़ते समय कंडक्टर यात्री को रोकता है और उसका छाता सड़क पर फेंक देता है. इसके बाद कंडक्टर ने यात्री को बस से नीचे उतरने का निर्देश दिया. इसी दौरान दोनों के बीच मारपीट हो गई. गुस्साए कंडक्टर ने यात्री को पहले थप्पड्डों से मारा और फिर अंत में कंडक्टर ने पैर से यात्री के सीने में लात मारी. जिससे वह यात्री पीठ के बल सड़क पर गिर गई. बस सड़क पर गिरे यात्री को छोड़कर चली गई. पुत्तूर केएसआरटीसी संभागीय नियंत्रक जयकारा शेट्टी ने ईटीवी भारत कर्नाटक को बताया कि किसी को भी बस में व्यक्ति की स्थिति की परवाह किए बिना कानूनी कार्रवाई करने का अधिकार नहीं है. ऐसा प्रतीत होता है कि व्यवस्थापक ने जो किया है वह गलत है. इसलिए, उसे तुरंत सेवा से निलंबित कर दिया जाएगा. वीडियो वायरल होते ही कई लोगों ने बस संचालक के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की। साथ ही सेवा से निलंबन की मांग की.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST