Bus collides Car in Kerala : कार से भिड़ंत के बाद बस चर्च से टकराई, देखें वीडियो - KSRTC bus collides with car
केरल के पठानमथिट्टा जिले में किजावल्लोर के पास केएसआरटीसी की बस (KSRTC bus) और कार की भिड़ंत हुई, जिसके बाद असंतुलित होकर बस चर्च की दीवार से टकरा गई. हादसे में 18 लोग घायल हो गए. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि घटना शनिवार दोपहर करीब 12 बजे की है. घटना के सीसीटीवी फुटेज में केरल राज्य सड़क परिवहन निगम की बस को विपरीत दिशा से आ रही एक कार से टक्कर से बचने का प्रयास करते हुए दिखाया गया है. लेकिन बस चालक का प्रयास व्यर्थ गया क्योंकि बस कार से टकरा गई और सड़क किनारे एक चर्च के मेहराब में जा घुसी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चर्च के गेट का हिस्सा गिर गया. अधिकारियों ने बताया कि बस पठानमथिट्टा से तिरुवनंतपुरम जा रही थी. उन्होंने बताया कि घायलों को कोन्नी तालुक अस्पताल और पठानमथिट्टा जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.