पश्चिम बंगाल में महिलाओं की स्थिति अन्य राज्यों से बेहतर: टीएमसी उम्मीदवार - पश्चिम बंगाल में महिलाओं की स्थिति
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से टीएमसी उम्मीदवार कौशानी मुखर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कौशानी ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी के घर में मां-बेटी हैं. इसलिए सोच-समझकर वोट करें. उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में स्थिति ठीक नहीं है. वहीं दीदी के वजह से पश्चिम बंगाल में लड़कियां बेखौफ घूमती हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्रतिक्रिया का दौर शुरू हो गया है. इसके बाद कौशानी ने कहा कि मुझे जो कहना था कह दिया. उन्होंने कहा कि विरोधी दल मेरे बयान का गलत मतलब निकाल रहे हैं.