दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

यहां होली पर देवरों को कोरड़ो से पीटती हैं भाभियां, देखें वीडियो - हरियाणा मशहूर कोरड़ा मार होली

By

Published : Mar 29, 2021, 5:31 PM IST

वैसे तो हमारे देश में अलग-अलग तरीके से होली खेली और मनाई जाती है, लेकिन हरियाणा में सबसे ज्यादा ध्यान जो अपनी ओर आकृषित करती है, वो है कोरड़ा मार होली. ये होली खास तौर पर देवर और उनकी भाभियों द्वारा बनाई जाती है. कोरड़ा मार होली में भाभियां कोरड़ा से जमकर देवरों की पिटाई करती हैं और इस दौरान देवर भाभी से बचने की कोशिश करते हैं. इसके बाद शाम को देवर अपनी भाभियों को मिठाई खिलाकर परंपरा को जीवित रखते हैं. हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते सार्वजनिक स्थानों पर होली खेलने पर सख्त पाबंदी है, लेकिन सदियों पुरानी परंपरा के चलते हरियाणा के गांवों में आज भी बड़ी शान से कोरड़ा मार होली खेली जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details