तेलंगाना : कोंडापोचम्मा सागर नहर में पड़ी दरार, गांव में भरा पानी - नहर की दरार भरने का कार्य
तेलंगाना के कोंडापोचम्मा सागर परियोजना की नहर में मंगलवार की सुबह दरार पड़ गई, जिससे मार्कूक मंडल के सिवारु वेंकटापुरम गांव में गोदावरी नदी का पानी भर गया. अचानक बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने से गांव में हड़कम्प मच गया. इस बीच सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने नहर की दरार भरने का कार्य शुरू कर दिया है. सिंचाई अधिकारी इस बात की भी जांच कर रहे है कि नहर क्षतिग्रस्त कैसे हुई.