'बुर्ज खलीफा' की थीम वाला पूजा पंडाल देखकर हर कोई दंग
बंगाल में दुर्गा पूजा की धूम है. कोलकाता समेत कई शहरों में भव्य दुर्गा पंडाल सजाए गए हैं, जो भक्तों को आकर्षित कर रहे हैं. दुबई के विशाल 'बुर्ज खलीफा' की प्रतिकृति वाला पंडाल लोगों के खास आकर्षण का केंद्र है. हर कोई इसे देखना चाह रहा है. 145 फीट ऊंचे पंडाल को लगभग 6,000-ऐक्रेलिक का उपयोग करके बनाया गया है. बताया जाता है कि इसे 250 कारीगरों ने करीब साढ़े तीन महीने की कड़ी मेहनत से तैयार किया है.