कश्मीर में बर्फबारी से ढकी कोकेरनाग घाटी, पर्यटकों ने उठाया लुत्फ - मौसम विभाग की भविष्यवाणी
जम्मू-कश्मीर में मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार छला कलां की पहली बर्फबारी कश्मीर घाटी के ऊपरी इलाकों सहित मैदानी इलाकों में हुई. हल्की बर्फबारी से शुष्क मौसम का अंत हुआ, बर्फबारी के बाद तापमान में थोड़ा सुधार हुआ, जिससे न केवल आम लोगों को राहत मिली बल्कि विदेशी पर्यटकों की इच्छा भी पूरी हुई. पहलगाम, गुलमर्ग, कश्मीर घाटी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों सहित कुकरनाग के विभिन्न क्षेत्रों में पर्यटकों ने चालीस दिनों की भीषण सर्दी के दौरान छला कलां की पहली बर्फबारी का आनंद लिया. शनिवार सुबह से पर्यटक कुकरनाग के खूबसूरत दिक्सम क्षेत्र की बर्फ की चादर पर बर्फ से खेलते नजर आए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST