जानिए, कहां सर्किल इंस्पेक्टर को किन्नरों ने किया सम्मानित - सर्किल इंस्पेक्टर को किन्नरों ने किया सम्मानित
चोरी के मामले को जल्द सुलझा लेने वाले एक सर्किल इंस्पेक्टर (CI) को किन्नर एसोसिएशन की ओर से फूलों से सम्मानित किया गया. दरअसल, पुलिस ने एक किन्नर के घर में हुई चोरी के मामले को सुलझा लिया था, जिससे खुश होकर किन्नरों ने पुलिस पर फूलों की बारिश कर डाली थी. यह घटना आंध्र प्रदेश के अनन्तपुरा जिले की है. 31 अगस्त को चोरों ने अनुष्का नामक किन्नर के घर में सेंध मारकर 65 ग्राम सोना और 4 लाख रुपये नकद पर हाथ साफ कर लिये थे. इस मामले में उरावकोंडा CI शेखर ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया और चोरी के सामान जब्त कर लिये. किन्नर एसोसिएशन इसे खुश होकर पुलिस को धन्यवाद देने पहुंच गए. किन्नरों ने CI पर फूलों की बारिश तो की, साथ ही पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा भी की.