नैनीताल के वीरभट्टी क्षेत्र में भूस्खलन, बाल-बाल बची 14 जिंदगियां - veerbhatti area
नैनीताल के वीर भट्टी क्षेत्र में शुक्रवार की शाम बड़ा भूस्खलन हो गया. गनीमत रही कि इस भूस्खलन में कोई जनहानि नहीं हुई. जिस समय भूस्खलन हुआ उस समय वहां से केएमओयू की बस गुजर रही थी, जो भूस्खलन की चपेट में आने से बच गई. इस बस में करीब 14 यात्री सवार थे. स्थानीय निवासी पुनीत शाह ने बताया कि देर शाम वीर भट्टी क्षेत्र में भूस्खलन हो रहा था. इसी दौरान अल्मोड़ा की तरफ से हल्द्वानी को जा रही केएमयू की बस के ऊपर मलवा गिरते-गिरते बचा. इस घटना से बस में सवार सभी यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. कई यात्रियों ने बसों की खिड़की से कूद कर अपनी जान बचाई, हालांकि इस दौरान कोई चोटिल नहीं हुआ. इससे पूर्व भी नैनीताल कालाढूंगी रोड पर बारिश के दौरान पहाड़ी से मलबा और पत्थर गुरुग्राम के पर्यटकों की कार के ऊपर गिरे थे. इस घटना में एक पर्यटक की मौके पर ही मौत हो गई थी.